Wednesday, November 13, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar By Election 2024: पीके ने की जनता से अपील, विकसित राज्य...

    Bihar By Election 2024: पीके ने की जनता से अपील, विकसित राज्य व बदलाव के लिए करें वोट

    Bihar By Election 2024: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस उपचुनाव में एनडीए और इंडी एलायंस के प्रत्याशियों के बीच टक्कर है. हालांकि, जन सुराज भी चुनावी मैदान में है. शुक्रवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मीडिया से कहा है कि उनका फोकस सिर्फ बिहार है और अगले 8 साल तक वह सिर्फ बिहार की बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारने के काम करेंगे. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार आज कल यह कहते हैं कि लालू प्रसाद के राज में गया शाम छह बजे बंद हो जाता था, हमारी सरकार आने के बाद व्यवस्था में बदलाव आया है. हम नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं कि गया, हैदराबाद और बैंगलोर जैसा कब बनेगा.

    बिहार में जाति की राजनीति पर प्रशांत किशोर ने कहा, जाति की राजनीति नहीं हो रही है. सिर्फ परिवारवाद की राजनीति होती है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की इच्छा है कि उनका बेटा बिहार का राजा बन जाए. भाजपा नीतीश के सहारे में बिहार में अपनी नैया पार लगाने में लगी है. कुछ ऐसा ही हाल नीतीश का भी है. वहीं, जीतन राम मांझी चाहते हैं कि उनके परिवार के लोग मंत्री, सांसद और विधायक बने रहें. अगर लालू यादव अपने समाज के किसी काबिल व्यक्ति को सीएम का चेहरा बनाने की बात करते हैं, तो हम कैमरे के सामने कह रहे हैं कि जन सुराज लालू यादव और उनकी पार्टी को समर्थन देगी.

    Advertisement

    पीके ने आगे कहा, बिहार की चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं और सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए ताकत झोंक रही है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान कभी भी जनता को जन सुराज के उम्मीदवार को वोट देने के लिए नहीं कहा. मैं बस यही कहता हूं कि एक विकसित बिहार और बदलाव के लिए वोट कीजिए.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव को कोई गंभीरता से नहीं लेता, देश में लालू से बड़ा कोई पाखंडी नहीं- ललन सिंह

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments