PPC 2023: पीपीसी यानी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी स्टूडेंट्स से परीक्षा के तनाव को दूर करने के टिप्स साझा करते हैं. साथ ही, उनके एजुकेशन और करियर से जुड़े सवालों के जवाब भी देते हैं. परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू की गई थी, जिसकी आखिरी तारीख 30 दिसंबर निर्धारित थी. अब स्टूडेंट्स को एक और मौका देते हुए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को बढ़ाकर 27 जनवरी कर दिया गया है.
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि विस्तारित करने के संबंध में शिक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट कर जानकारी साझा की है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट, innovateindia.mygov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पीपीसी 2023 का आयोजन 27 जनवरी को ही किया जाना है.
पीएम मोदी पीपीसी में परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए छात्रों के साथ टिप्स साझा करते हैं. इसके माध्यम से स्टूडेंट्स, शिक्षा और करियर से जुड़े अपने सवालों के जवाब प्राप्त करते हैं. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी भाग ले सकते हैं.
गौरतलब है कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत साल 2018 में की गई थी. तब से इसे हर साल आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों और शिक्षकों से सीधे संवाद करते हैं. पीपीसी 2023 प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, उन्हें प्रशस्ति पत्र और परीक्षा पे चर्चा किट भी दी जाएगी.