पटना: मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल (Muzaffarpur Central Jail) में बंद खूंखार गैंगस्टर कुंदन सिंह दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली के 5 विधायकों के संपर्क में था. पुलिस ने यह जानकारी दी. मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत ने एक मोबाइल नंबर की सीडीआर रिपोर्ट के विश्लेषण के बाद खुलासा किया, जिसका इस्तेमाल कुंदन सिंह द्वारा कथित तौर पर तीन जिलों के 5 विधायकों सहित 50 से अधिक लोगों को कॉल करने के लिए किया गया था.
जांच में यह भी सामने आया कि कुंदन सिंह (Kundan Singh) ने जेल अधीक्षक ब्रजेश सिंह और सहायक जेल अधीक्षक पंकज कुमार की हत्या की साजिश रची. उसने कथित तौर पर उन्हें खत्म करने के लिए दो गुर्गे (शार्पशूटर) को काम पर रखा था. मुजफ्फरपुर जेल के आश्रम वार्ड में 14 जून को छापेमारी कर कुंदन सिंह की कोठरी से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. जब्ती के आधार पर जेल अधीक्षक ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
जयंत कांत ने कहा, “जांच के दौरान, हमने पाया है कि सिम कार्ड एक महिला के फर्जी नाम और पते पर पंजीकृत था. उसके कॉल रिकॉर्ड के विश्लेषण के दौरान, यह पता चला कि उसका फोन हर दिन रात 8 बजे से रात 9 बजे के बीच सक्रिय था और वह 5 विधायकों सहित 50 से अधिक लोगों के संपर्क में था. कुछ फोन नंबर प्रमुख हस्तियों और राजनेताओं के नाम से सेव किए गए हैं.”
एसएसपी ने कहा, “फिलहाल सभी फोन नंबरों की जांच और क्रॉस वेरिफिकेशन चल रही है.” बता दें कि कुंदन सिंह उत्तर बिहार का एक खूंखार गैंगस्टर है, विशेष रूप से समस्तीपुर और आसपास के जिले में और हत्या, रंगदारी, अपहरण आदि सहित कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है. पुलिस का दावा है कि वह जेल से रंगदारी रैकेट (Extortion Racket) चला रहा था.
(इनपुट-आईएएनएस)