Diwali 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है. पीएम ने सबके जीवन में खुशियों की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा, “दीपावली की आप सभी को ढ़ेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. प्रधानमंत्री मोदी ने अगले ट्वीट में कहा, “सभी को दीपावली की शुभकामनाएं. दीपावली चमक और प्रकाश से जुड़ा हुआ है. यह पावन पर्व हमारे जीवन में सुख और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाए. मुझे आशा है कि आप परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार दीपावली मनाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जवानों के साथ दीपावली मनाने के लिए करगिल पहुंचे. पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी करगिल पहुंच गए हैं, जहां वह देश के वीर जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे.’’ बता दें कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से मोदी दीपावली मनाने के लिए विभिन्न सैन्य केंद्रों का दौरा करते रहे हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति, सौहार्द और खुशियों की कामना की है. आरएसएस की ओर से संस्कृत के एक श्लोक को ट्वीट करते हुए देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी दीपावली की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह अंधेरे से उजाले का संकल्प और प्रकाश का महापर्व है. दीपावली को पारस्परिक सौहार्द, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.
(इनपुट-आईएएनएस/भाषा)
ये भी पढ़ें- Utility News: यदि आपकी उम्र है 35 वर्ष तो इस मनी बैक प्लान से पाएं 17 लाख से अधिक रकम