Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलDigital Banking Units: PM मोदी ने 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का किया...

    Digital Banking Units: PM मोदी ने 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का किया उद्घाटन

    Digital Banking Units: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी रविवार को कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने वित्तीय समावेशन को मजबूती देने के लिए देशभर के विभिन्न बैंकों की 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का 16 अक्टूबर को लोकर्पण किया. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इन इकाइयों का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित किया.

    इस मौके पर पीएम ने कहा कि वित्तीय समावेशन और प्रौद्योगिकी प्रगति के लिए आवश्यक हैं. आज डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित की जा रही हैं. इस पहल के कई लाभ होंगे जो जीवन को बदलने में एक लंबा सफर तय करेंगे. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि इन नई डिजिटल बैंकिंग इकाइयों में जम्मू-कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयां भी शामिल हैं.

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में देशभर के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोली जाएंगी. इन इकाइयों की शुरुआत के पीछे सोच यह है कि देश के हर एक हिस्से तक डिजिटल बैंकिंग की पहुंच हो.

    इस पहल में सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, निजी क्षेत्र के 12 बैंक और एक लघु वित्त बैंक शामिल हैं. इन डिजिटल बैंकिंग इकाइयों (Digital Banking Units) में ग्राहक बचत खाता खोलने, अपने खाते में बची राशि पता करने, पासबुक प्रिंट कराने, पैसे भेजने, सावधि जमा निवेश के अलावा क्रेडिट-डेबिट कार्ड और कर्ज के लिए आवेदन जैसे काम कर सकेंगे.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- यदि आपकी उम्र है 25 वर्ष तो ये पॉलिसी दिलाएगी 22 लाख से अधिक रकम, 15 लाख तक लोन लेने की भी सुविधा

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments