Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारपीएम मोदी ने बिहार को दी ट्रिपल सौगात, IIT पटना, IIM बोधगया,...

    पीएम मोदी ने बिहार को दी ट्रिपल सौगात, IIT पटना, IIM बोधगया, IIIT भागलपुर के भवनों का किया उद्घाटन

    Bihar News: पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू से वर्चुअली बिहार को कई सौगातें दी. उन्होंने बोधगया के आईआईएम के स्थायी भवन का वर्चुअली उद्घाटन किया. वर्ष 2015 में भारत के शिक्षा मंत्रालय के तहत स्थापित आईआईएम बोधगया की शुरुआत 30 छात्रों के उद्घाटन बैच से हुई थी. वर्तमान में 293 शहरों और 26 राज्यों के 1,110 से अधिक छात्र-छात्राएं यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

    पीएम मोदी ने पटना आईआईटी में फेज 2 के तहत नवनिर्मित 24 भवनों का लोकार्पण किया. पटना आईआईटी में नवनिर्मित इन भवनों के निर्माण में करीब 426 करोड़ रुपए की लागत आई है. इनमें शैक्षणिक भवन, गर्ल्स हॉस्टल, ब्वॉयज हॉस्टल, सेंट्रल लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, सेंट्रल लेक्चर हॉल, स्टूडेंट एक्टिविटीज सेंटर, सीनियर प्रोफेसर, फैकल्टी मेंबर्स के रहने सहित अन्य भवन हैं.

    बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में वर्ष 2008 में आईआईटी की स्थापना की गई थी. इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर ट्रिपल आईटी के नए स्थायी भवन का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअली उपस्थित रहे.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- भाजपा 370 और एनडीए 400 पार! जानिए लोकसभा चुनाव में कैसे पूरा हो सकता है पीएम मोदी का सपना

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments