Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलRaju Srivastav के निधन पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत तमाम बड़े...

    Raju Srivastav के निधन पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत तमाम बड़े नेताओं ने जताया शोक

    Raju Srivastav Passed Away: अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिये कहा कि राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया. वह हमें बहुत जल्द छोड़ कर चले गए, लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध कार्य की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे. उनका निधन दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.

    भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा कि सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूं. राजू श्रीवास्तव ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों व प्रशंसको के साथ है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.

    इससे पहले अमित शाह ने राजू श्रीवास्तव के निधन को कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति बताते हुए ट्वीट कर कहा कि सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया. उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति दें. शांति शांति.

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा कि सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव के निधन से मुझे गहरा दु:ख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद जि़ंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार और प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. शान्ति!

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Indian Railway: रोहतास में मालगाड़ी के 20 डिब्बे हुए बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन बाधित

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments