Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सबिहार पर टिप्पणी करना पीयूष गोयल को पड़ा भारी, सियासी उबाल और...

    बिहार पर टिप्पणी करना पीयूष गोयल को पड़ा भारी, सियासी उबाल और विरोध के बाद वापस लिया अपना बयान

    Piyush Goyal Statement on Bihar: राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल को विरोध के बीच बिहार को लेकर गुरुवार को अपना बयान वापस लेना पड़ा. गोयल ने सदन में कहा, मैं अपना बयान वापस लेता हूं. उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.

    इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद मनोज कुमार झा ने बुधवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर बहस के दौरान बिहार पर गोयल की अपमानजनक टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटाने का आग्रह किया था. मनोज झा ने गोयल से उनकी टिप्पणी ‘इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दें’ के लिए माफी की मांग की. इस बयान पर राजद और जदयू की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया हुई. गुरुवार को भी सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया और सभापति को इस संबंध में नोटिस दिया गया.

    बता दें कि बिहार को लेकर पीयूष गोयल के बयान पर राज्यसभा में हंगामा मच गया था. कई नेताओं ने पीयूष गोयल के टिप्पणी पर माफी की मांग की थी. ऐसे में, गुरुवार को गोयल ने अपना बयान वापस ले लिया है.

    (इनपुट:आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र में शादी के लिए अनोखा आंदोलन, योग्य युवकों ने दुल्हन की तलाश में निकाला मार्च

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments