Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारBihar News: पटना में स्मार्ट मीटर लगाने का किया विरोध तो काट...

    Bihar News: पटना में स्मार्ट मीटर लगाने का किया विरोध तो काट दी पूरे मोहल्ले की बिजली, पढ़ें पूरी डिटेल

    पटना: बिहार में बिजली कंपनी ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में तेजी लाई है. हालांकि, जिन्होंने स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगवाया है, उनमें से कुछ लोगों की शिकायत है कि इस मीटर से अधिक बिल बन रहा है. लेकिन, बिजली कंपनी इस बात को मानने से इनकार कर रही है. बिजली कंपनी (Electricity Company) द्वारा पटना सहित राज्य के छोटे शहरों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू है.

    पटना में लोगों ने किया विरोध
    बता दें कि राज्य के कई जगहों में लोग प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) लगाने का विरोध कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही वाक्या मंगलवार को पटना में देखा गया. पटना के डाकबंगला आपूर्ति प्रमंडल के बंपरटोला में बिजली कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे. लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया और मीटर लगवाने से मना करने लगे. बिजली कर्मियों ने लोगों को लाख समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. इसके बाद दोनों तरफ से तनाव उत्पन्न हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बीच बिजली कर्मियों ने पूरे मोहल्ले की बिजली आपूर्ति (Power Supply) ही बंद कर दी. इसके बाद, वहां हंगामा खड़ा हो गया.

    सभी उपभोक्ताओं के घरों में लगेगा स्मार्ट मीटर
    इधर, सूचना मिलते ही कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) और सहायक अभियंता (Assistant Engineer) मौके पर पहुंच गए. उन्होंने स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की. वहीं, स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद और पूर्व उप महापौर को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद, तय हुआ कि बुधवार से सभी के घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा. लोगों को प्रीपेड मीटर के बारे में अधिकारियों के द्वारा जानकारी भी दी गई. साथ ही, स्पष्ट किया गया कि सभी कंज्यूमर को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाना है. लोगों को नए कनेक्शन (New Connection) के बारे में जानकारी भी दी गई.

    ये भी पढ़ें- Bihar BEd CET 2022: बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, इस दिन तक करेक्शन का मौका

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments