पटना: बिहार में मुख्यमंत्री आवास के बाहर मंगलवार को अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता अवधेश लाल अपनी पत्नी से काफी परेशान हैं. अपनी पत्नी से डर कर जदयू नेता अपने माता-पिता, बहन और बच्चों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से सुरक्षा की गुहार लगाई. जदयू नेता का आरोप है कि उनकी पत्नी का कनेक्शन नक्सलियों से है और वह नक्सली कमांडर मनोज लालदेव के बहकावे में आकर उसके अनुसार ही काम कर रही है. उनकी पत्नी वही करती है जो नक्सली कमांडर कहता है. उन्होंने बताया कि नक्सली कमांडर अपने साथियों के साथ उनके घर आए हैं और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. जदयू नेता ने सीएम आवास के बाहर रो-रोकर सुरक्षा की गुहार लगाई.
पुलिस ने पति-पत्नी विवाद बताकर मामले को दबाया
बता दें कि जदयू नेता दरभंगा (Darbhanga) के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2006 में बहेरी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी का नक्सलियों से संबंध है. जदयू नेता ने बताया कि उनकी दादी का निधन इसी साल 17 जनवरी को हुआ था. इसके अगले दिन नक्सली कमांडर मनोज लालदेव ने कई नक्सलियों के साथ उनके पूरे घर को घेर लिया. इसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय थाने से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद उन्होंने DGP से फोन पर संपर्क किया. तब जाकर स्थानीय थाने की पुलिस उनके घर पहुंची. लेकिन पुलिस ने नक्सलियों द्वारा घेराबंदी के मामले को हटा कर पति-पत्नी के बीच का विवाद बताकर मामले को दबा दिया.
जेवर लेकर घर से फरार हो गई पत्नी
जदयू नेता का आरोप है कि 7 मई को उनकी पत्नी 50 हजार रुपये लेकर अचानक घर से निकल गई. वहीं, उनकी बहन का कहना है कि उसकी भाभी कई दिनों से मायके में रह रही थी, लेकिन दादी की मौत के एक दिन बाद नक्सली कमांडर (Naxalite Commander) अपने साथियों के साथ घर आया और भाभी को वहीं छोड़ गया. इधर, 7 मई को भाभी फिर से जेवर और सोना लेकर घर से फरार हो गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: झाड़फूंक के चक्कर में रहता था पिता, 12 साल की बेटी की चढ़ा दी बलि