Friday, November 22, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारबिहार की कई जेलों में क्षमता के मुकाबले दोगुने से भी अधिक...

    बिहार की कई जेलों में क्षमता के मुकाबले दोगुने से भी अधिक कैदी, सबसे खराब दशा जमुई जिला जेल की

    Bihar News: पटना: बिहार में दोषी ठहराए गए 27 कैदियों की रिहाई को लेकर जारी बहस के बीच राज्य की कई जेलों में क्षमता के मुकाबले दोगुना या इससे अधिक संख्या में कैदियों के होने का पता चला है. राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी नवीनतम आंकड़े 59 जेलों में कैदियों की संख्या कम करने की जरूरत को रेखांकित करते हैं, जहां फिलहाल करीब 62,000 कैदी बंद हैं. गृह विभाग की ओर से अपनी वेबसाइट पर 31 मार्च तक अपलोड किये गए आंकड़ों के मुताबिक, 8 केंद्रीय कारागारों समेत कुल 59 जेलों की क्षमता 47,750 थी, लेकिन इन जेलों में 61,891 कैदी हैं. इसका मतलब यह हुआ कि जेलों में क्षमता के मुकाबले 30 फीसदी अधिक कैदी हैं. सबसे खराब दशा जमुई जिला जेल की है जिसकी क्षमता 188 कैदियों की है, लेकिन वहां 822 कैदी रह रहे हैं. यानी जमुई जिला जेल में तय क्षमता के मुकाबले चार गुना से अधिक कैदी हैं.

    गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक, जमुई जिला जेल उन 38 जेलों में शामिल है जहां स्वीकृत क्षमता के मुकाबले दोगुना या इससे अधिक कैदी हैं. अधिकारियों ने कहा कि केवल जेल प्रबंधन में सुधारों की आवश्यकता को रेखांकित करने के लिए वे इस ओर इंगित कर रहे थे. गैंगस्टर से राजनेता बने आनंद मोहन की गुरुवार को सहरसा जेल से रिहाई की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की. राज्य सरकार ने हाल ही में जेल नियमों में संशोधन करके 27 दोषियों की जल्द रिहाई की अनुमति दे दी. कैद की सजा में छूट के आदेश के तहत आनंद मोहन को जेल से रिहाई की अनुमति मिली.

    वर्ष 1994 में मुजफ्फरपुर के गैंगस्टर छोटन शुक्ला के अंतिम संस्कार के दौरान एक युवा आईएएस अधिकारी और गोपालगंज के तत्कालीन कलेक्टर जी कृष्णया की हत्या में कथित भूमिका के लिए आनंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. लेकिन नीतीश सरकार ने 10 अप्रैल को बिहार जेल नियमावली, 2012 में संशोधन किया और उस खंड को हटा दिया, जिसमें कहा गया था कि ‘ड्यूटी पर तैनात एक लोक सेवक की हत्या’ के लिए दोषी ठहराए गए लोगों को कैद की अवधि में छूट नहीं दी जा सकती है.

    बिहार सरकार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभयानंद ने कहा, ‘‘यह सत्य है कि राज्य की जेलों में कैदियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. मुझे लगता है कि मामलों की सुनवाई में तेजी लाकर और कुछ विशिष्ट मामलों में आरोपियों को निश्चित अवधि के बाद जमानत प्रदान करके जेल में कैदियों की भीड़ को कम किया जा सकता है.’’ ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की जेलों में 61,891 कैदी बंद हैं, जिनमें से 59,270 पुरुष और 2621 महिलाएं हैं. राज्य के केंद्रीय कारागारों में से आदर्श केंद्रीय कारागार, बेउर (पटना) में 2,360 कैदियों की स्वीकृत क्षमता के मुकाबले 5,841 कैदी हैं. इस जेल में क्षमता के मुकाबले ढ़ाई गुना अधिक कैदी हैं.

    क्षमता के मुकाबले कैदियों की संख्या केंद्रीय कारागार (पूर्णिया) में 140 फीसदी अधिक है, तो केंद्रीय कारागार (गया) में 130 फीसदी, शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार (मुजफ्फरपुर) में 120 फीसदी, केंद्रीय कारागार (मोतिहारी) में 120 फीसदी और शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारागार (भागलपुर) में 115 प्रतिशत अधिक है. मधेपुरा जिला जेल में फिलहाल 742 कैदी हैं, जबकि इसकी क्षमता केवल 182 कैदियों की है.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    यह भी पढ़ें- Panchayat By Election 2023: बिहार में पंचायत उपचुनाव का ऐलान, चेक करें पूरा शेड्यूल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments