Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यउत्तर प्रदेशUttar Pradesh: नीट एग्जाम में फेल होने पर छात्रा ने सातवें फ्लोर...

    Uttar Pradesh: नीट एग्जाम में फेल होने पर छात्रा ने सातवें फ्लोर से लगा दी छलांग, मौत

    NEET Result 2022: नीट परीक्षा के रिजल्ट आए हैं. जिसके बाद नोएडा में रहने वाली एक छात्रा ने इस परीक्षा में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली. छात्रा ने अपनी सोसाइटी के सातवें फ्लोर से छलांग लगा कर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 151 जेपी अमन सोसाइटी में रहने वाली एक छात्रा ने इस बार नीट परीक्षा में भाग लिया. उसके परिजनों के मुताबिक उसने काफी मेहनत की थी. जब परीक्षा का परिणाम आया तब वो फेल हो गई. जिसके बाद वो काफी निराश थी.

    पुलिस कर रही है घटना की जांच
    मिली जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी के टावर 5 में 20 वर्षीय छात्रा अपने परिवार के साथ रहती थी. छात्रा ने सोसायटी के ही टावर के 7वें फ्लोर से छलांग लगा दी. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके के पर पहुंची थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मामले की जानकारी ली और आगे की करवाई शुरू कर दी है.

    7 सितंबर को देर रात घोषित हुआ था परीक्षा का परिणाम
    बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2022) का परिणाम 7 सितंबर की देर रात घोषित किया गया. हालांकि, वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक 8 सितंबर को एक्टिव किया गया. इस परीक्षा में 993069 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, राजस्थान की तनिष्का ने नीट यूजी एग्जाम में टॉप किया है. परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट के साथ ही फाइनल ‘आंसर की’ भी जारी की है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- NEET UG Result 2022 Out: घोषित हुआ नीट एग्जाम का रिजल्ट, राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments