Bihar News: पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को स्पष्ट किया कि राज्य में उनकी सहयोगी कांग्रेस द्वारा अगले आम चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर जोर देने से उन्हें कोई समस्या नहीं है. जनता दल (यूनाइटेड) के नेता ने यह भी दोहराया कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने की प्रतिबद्धता जताई.
नीतीश ने करीब पांच महीने पहले भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया था. कुमार की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता कमलनाथ के हालिया बयान से जुड़े सवाल पर आई. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक साक्षात्कार में कहा था कि राहुल गांधी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी होंगे.
दूसरी तरफ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्ष को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, यदि विपक्ष एकजुट होता है और तालमेल के साथ लड़ता है, तो भाजपा को 2024 में मुश्किल होगी. विपक्ष को भाजपा के खिलाफ मजबूत ढ़ंग से खड़ा होना चाहिए और एक रणनीति बनाकर काम करना चाहिए.
(इनपुट: भाषा/आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराबकांड का मास्टरमाइंड रामबाबू दिल्ली से गिरफ्तार