Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्ससीताराम येचुरी से मिले नीतीश कुमार, पीएम पद की दावेदारी पर कही...

    सीताराम येचुरी से मिले नीतीश कुमार, पीएम पद की दावेदारी पर कही ये बात

    Nitish Kumar Delhi Visit: बिहार के सीएम नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस समेत सभी दल एक साथ आते हैं, तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा.

    येचुरी ने कहा कि यह सकारात्मक संकेत है, जिससे देश में अच्छा राजनीतिक विकास होगा. नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की.

    नई दिल्ली पहुंचने से पहले, नीतीश कुमार ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. बैठक में उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

    नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने अपनी दो दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान विभिन्न विपक्षी नेताओं से मिलने की योजना बनाई है. उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- बिहार के लोग सूखा, बाढ़ से त्रस्त और सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में मस्त

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments