Friday, November 15, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारछठ घाट के निरीक्षण के दौरान घायल हुए नीतीश कुमार, सीएम ने...

    छठ घाट के निरीक्षण के दौरान घायल हुए नीतीश कुमार, सीएम ने खुद दिखाया जख्म

    पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ पूजा के लिए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं. वह व्यक्तिगत रूप से सभी तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही में पटना में इस तरह के एक निरीक्षण के दौरान मिली चोटों को भी दिखाया. दरअसल 15 अक्टूबर को नीतीश कुमार गंगा नदी के घाटों का निरीक्षण करने निकले थे. इस दौरान उनका स्टीमर जेपी सेतु के खंबे से टकरा गया, जिससे मुख्यमंत्री को चोटें आईं.

    यह घटना तब हुई जब स्टीमर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह जेपी सेतु के एक पिलर से टकरा गया. मुख्यमंत्री और उसमें सवार अन्य लोगों को सुरक्षित रूप से दूसरे स्टीमर में स्थानांतरित कर दिया गया और उन्होंने निरीक्षण जारी रखा. बुधवार को भी सीएम नीतीश सड़क मार्ग से छठ घाटों का निरीक्षण करने निकले थे. मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर बने कई घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने छठ की तैयारी को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. कहा कि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए.

    मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि पिछली बार छठ घाट के निरीक्षण के दौरान ही चोट लगी थी. उसी का जख्म अभी बरकरार है. उन्होंने अपना कुर्ता उठाकर पेट का और पैर का जख्म भी दिखाया. सीएम ने कहा कि चोट तो लगते रहती है. काम सबसे अधिक जरूरी है. हम तो हमेशा काम को ही महत्व देते हैं.

    गौरतलब है कि 30 व 31 अक्टूबर को पूरे बिहार सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में छठ पूजा उत्सव मनाया जाएगा. यह बिहार के सबसे बड़े पर्व-त्योहारों में से एक है, जिसमें लाखों श्रद्धालु उस दिन गंगा नदी में डुबकी लगाते हैं और विभिन्न नदियों, तालाबों व नहरों के जल से भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल मंत्रालय से छठ पूजा समारोह के लिए बिहार जाने वाले लोगों के लिए और विशेष ट्रेनें चलाने और भक्तों के लिए परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.

    ये भी पढ़ें- UP News: मरीज को खून की जगह चढ़ा दिया था फ्रूट जूस, अब अस्पताल पर चलेगा CM योगी का बुलडोजर

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments