Lalu Yadav Health News: पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. फिलहाल वे ठीक हैं. इस संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि सब ठीक है. उन्होंने कहा कि खुशी की बात है, सब कुछ ठीक रहा.
पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने लालू प्रसाद के किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल सब ठीक है. उन्होंने लालू का हाल जानने के लिए तेजस्वी से भी बात की. नीतीश कुमार ने बताया कि कल (सोमवार) उन्होंने लालू का हाल जानने के लिए फोन किया था, उनकी सर्जरी सफल रही, यह अच्छी बात है. खुशी की बात यह है कि सब कुछ ठीक रहा.
गौरतलब है कि लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी बेटी मीसा भारती ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक रूप से उनके सफल ऑपरेशन की जानकारी दी थी. ये दोनों फिलहाल सिंगापुर में ही हैं. लालू प्रसाद को किडनी उनकी बेटी रोहिणी ने डोनेट की है. लालू प्रसाद पिछले कई दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे.
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- Kurhani By Election: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में कुल 57.9% वोटिंग