Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारGood News: नितिन गडकरी ने बिहार को दी कई सौगातें, गांधी सेतु...

    Good News: नितिन गडकरी ने बिहार को दी कई सौगातें, गांधी सेतु का पूर्वी लेन शुरू

    पटना: केंद्रीय सड़क और राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को बिहार में 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे.

    इससे पहले, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जानकारी दी थी कि हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में 13585 करोड़ की लागत से 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में 9607 करोड़ रुपए लागत की कुल 308 किलोमीटर लंबाई की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और 2761 करोड़ रुपए लागत की कुल 100 किलोमीटर लंबाई की 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण होगा.

    बता दें जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, उनमें सबसे महत्वपूर्ण महात्मा गांधी सेतु की पूर्वी लेन शामिल है. इसके शुरू होने से अब उत्तर बिहार आना-जाना आसान होगा. नितिन गडकरी पटना पहुंचते ही सीधे मुख्यमंत्री आवास गए. वहां से मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री पटना छोर पर ही गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर रिप्लेसमेंट परियोजना का शुभारंभ किया. इसके बाद, हाजीपुर में आयोजित मुख्य समारोह में उन्होंने हिस्सा लिया. इन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास हो जाने से बिहार में विकास की रफ्तार तेज होगी और राज्य समृद्ध बनेगा.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Bihar News: 23 हार्डकोर गैंगस्टर पटना से भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट, एसएसपी ने बताए कारण

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments