आरा: Koilwar Bridge: बिहार के भोजपुर जिले के कोइलवर में स्थित सोन नदी पर बने नए पुल का नॉर्थ विंग 14 मई को यातायात के लिए खुल गया. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन लेन के पुल का उद्घाटन किया. सिक्स लेन पुल के साउथ विंग का उद्घाटन 10 दिसंबर, 2021 को ही किया गया था.
ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी निजात
बता दें कि पुराने कोइलवर पुल (Koilwar Bridge) के समानांतर बने 1528 मीटर लंबे और 32 मीटर चौड़े छह लेन के नए पुल के शुरू हो जाने के बाद अब ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. वहीं, दक्षिण बिहार के शहरों के साथ-साथ पूर्वी यूपी के इलाकों से पटना आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
822 करोड़ रुपये की लागत से बना पुल
पुल को लगभग 822 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह पटना-भोजपुर-बक्सर फोरलेन परियोजना का हिस्सा है. नितिन गडकरी ने 17 मार्च को राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) से कहा था कि 92 किलोमीटर लंबे कोइलवर-भोजपुर-बक्सर सड़क का निर्माण इस साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है. गडकरी ने अपने लिखित जवाब में कहा था कि 72 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में फोरलेन सड़क की नींव रखी थी. इसका निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था.
सोन नदी पर बने नए पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री राजकुमार सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह समेत कई शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा, जानिए डिटेल शेड्यूल