Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    HomeकरिअरNEET 2022: नीट परीक्षा 17 जुलाई को, 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों...

    NEET 2022: नीट परीक्षा 17 जुलाई को, 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

    NEET UG 2022: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) का आयोजन 17 जुलाई को किया जाना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या 18 लाख को पार कर गई है. यह संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले करीब ढ़ाई लाख ज्यादा है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल NEET के लिए रजिस्टर्ड 18.72 लाख उम्मीदवारों में से 10.64 लाख से अधिक लड़कियां हैं, जबकि 8.07 लाख लड़के हैं.

    13 भाषाओँ में आयोजित होगी नीट परीक्षा
    17 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय स्तर की नीट परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस साल रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों में 771 विदेशी, 910 एनआरआई और 647 ओसीआई कार्ड धारक शामिल हैं. अधिकांश अभ्यर्थियों ने परीक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी को चुना है. इसके बाद उम्मीदवारों ने परीक्षा के माध्यम के रूप में हिंदी और फिर तमिल को चुना है.

    पिछले वर्ष 8 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए थे सफल
    पिछले साल नीट यूजी की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी और इसमें 95 फीसदी से अधिक रजिस्टर्ड उम्मीदवार शामिल हुए थे. पिछले वर्ष की परीक्षा में 16.14 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. परीक्षा का आयोजन देश भर में 3,858 केंद्रों पर किया गया था. इसमें करीब 8.70 लाख उम्मीदवार सफल हुए थे.

    (इनपुट भाषा)

    ये भी पढ़ें- BPSC: हेडमास्टर के पदों के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments