Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    HomeनेशनलNaxal Attack in Dantewada: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, IED विस्फोट में...

    Naxal Attack in Dantewada: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, IED विस्फोट में 11 जवान शहीद

    Naxal Attack in Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. माओवादियों ने पुलिस के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया, इसमें 11 जवान शहीद हुए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

    मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस दल गश्ती पर निकला था, तभी उनकी माओवादियों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान माओवादियों ने आईईडी के जरिए पुलिस के वाहन को उड़ा दिया. इस मुठभेड़ में 11 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, मुठभेड़ में नक्सली भी घायल हुए हैं. इस हमले के बाद, पुलिस फोर्स ने नक्सलियों को घेर लिया है. दोनों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है. बताया जा रहा है कि और फोर्स को बुला लिया गया है.

    मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और कहा, दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान व एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. उन्होंने आगे कहा, हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दु:ख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Bihar: नवादा में जबरदस्त धमाके से दहला इलाका, मलवे में तब्दील हुआ घर, बम विस्फोट की आशंका

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments