Naxal Attack in Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. माओवादियों ने पुलिस के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया, इसमें 11 जवान शहीद हुए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस दल गश्ती पर निकला था, तभी उनकी माओवादियों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान माओवादियों ने आईईडी के जरिए पुलिस के वाहन को उड़ा दिया. इस मुठभेड़ में 11 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, मुठभेड़ में नक्सली भी घायल हुए हैं. इस हमले के बाद, पुलिस फोर्स ने नक्सलियों को घेर लिया है. दोनों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है. बताया जा रहा है कि और फोर्स को बुला लिया गया है.
Chhattisgarh | IED attack on a vehicle carrying DRG (District Reserve Guard) personnel near Aranpur in Dantewada district. The IED was planted by naxals. pic.twitter.com/3q2I8aSuKw
— ANI (@ANI) April 26, 2023
मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और कहा, दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान व एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. उन्होंने आगे कहा, हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दु:ख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- Bihar: नवादा में जबरदस्त धमाके से दहला इलाका, मलवे में तब्दील हुआ घर, बम विस्फोट की आशंका