Navratri 2024: आरा: दशहरा हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. दशहरा (Dussehra) व दुर्गा पूजा (Durga Puja) का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और इसे पूरे भारत में बहुत ही हर्ष के साथ मनाया जाता है. आरा के कैरोल जूनियर्स प्ले स्कूल (Carol Juniors Play School) में नवरात्रि के पांचवें दिन डांडिया उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर स्कूल के अलग-अलग क्लास के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए. प्री-नर्सरी (प्ले ग्रुप) से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने पारंपरिक पोशाक के साथ इस आयोजन में भाग लिया. रंग-बिरंगे परिधान में प्रफुल्लित होकर विद्यालय आए बच्चों में डांडिया नृत्य में प्रतिभागिता का जोश अद्भुत था. स्कूल के बच्चों सहित टीचर्स ने भी उत्साहपूर्वक इस डांडिया प्रोग्राम में भाग लिया. कार्यक्रम के बाद विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया.
नवरात्रि में डांडिया का खास महत्व
कार्यक्रम के मौके पर स्कूल की डायरेक्टर रश्मि श्रीवास्तव व चांदनी शर्मा मौजूद थीं. रश्मि श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के समारोह न केवल बच्चों को संस्कृति से परिचित कराते हैं, बल्कि उनके बीच मेलजोल (एकता) और खुशी का संदेश भी पहुंचाते हैं. स्कूल के बच्चे ऐसे कल्चरल प्रोग्राम में भाग लेकर बेहद प्रसन्न होते हैं और यह उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होता है. वहीं, चांदनी शर्मा ने कहा, इस डांडिया प्रोग्राम (Dandiya Festival) का आयोजन बच्चों को भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया है. नवरात्रि (Navratri) में डांडिया का खास महत्व है और इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह साफ दिखाई दिया. कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा.
आरा में जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित
बता दें कि आरा में दुर्गा पूजा और विजयादशमी (Vijayadashmi) को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात पर भी विशेष निगाह रखी जा रही है. शहर में अष्टमी, नवमी और विजयादशमी को भीड़ होने की पूरी संभावना है. दुर्गा पूजा के मौके पर आरा में दर्जनों पंडाल बनाए गए हैं और मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं.
यह भी पढ़ें- Dussehra 2024: दशहरा के अवसर पर छपरा में ‘जुरासिक पार्क’ की थीम पर बनाया जा रहा पंडाल