Shinzo Abe Death: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का शुक्रवार को निधन हो गया. आबे पर आज सुबह ही हमला हुआ था. हमला तब हुआ जब शिंजो वे नारा शहर में भाषण दे रहे थे. हमलावर ने पीछे से उन पर दो गोलियां चलाईं, जिसके बाद शिंजो आबे जमीन पर गिर पड़े और उनके शरीर से खून बहता हुआ दिखाई दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पूर्वप्रधान मंत्री शिंजो आबे के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में, 9 जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. वे एक महान वैश्विक राजनेता, प्रशासक थे. उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
As a mark of our deepest respect for former Prime Minister Abe Shinzo, a one day national mourning shall be observed on 9 July 2022.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिंजो आबे पर हमले के अपराधी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. अपराधी ने अपने बयान में कहा है कि वह आबे से असंतुष्ट था, इसलिए उनकी हत्या करना चाहता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर की पहचान जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल के पूर्व सदस्य के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक, अपराधी ने स्वीकार किया है कि उसने आबे को मारने का प्रयास किया, क्योंकि वह उनसे असंतुष्ट था.
इस घटना के बाद, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि मैं इस हमले की निंदा करता हूं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. वहीं, आबे की हत्या पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने अपने एक करीबी दोस्त को खो दिया है. आबे ने भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का काम किया था.
ये भी पढ़ें- लालू यादव की तबीयत में हो रहा सुधार, बेटी मीसा भारती ने शेयर की दिल्ली एम्स की तस्वीरें