Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलJanmashtami: दिव्य प्रेम, सर्वोच्च सौंदर्य और शाश्वत सुख के प्रतीक हैं भगवान...

    Janmashtami: दिव्य प्रेम, सर्वोच्च सौंदर्य और शाश्वत सुख के प्रतीक हैं भगवान श्रीकृष्ण

    Shree Krishna Janmashtami 2022: देश भर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन और पुनीत अवसर की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की है. देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन-पुनीत अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. भक्ति और उल्लास का यह उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए. जय श्रीकृष्ण!”

    राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, बिहार के सीएम ने भी दीं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
    वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि जन्माष्टमी का अर्थ है गोकुल अष्टमी, कृष्ण के जन्म का दिन. श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा में श्रावण महीने में रोहिणी नक्षत्र की मध्यरात्रि में हुआ था. इसलिए इस दिन आनंदोत्सव मनाने की प्रथा है.

    भगवान कृष्ण की शिक्षाएं मानवता को प्रेरित करने का बड़ा स्रोत
    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवत गीता में भगवान कृष्ण द्वारा दी गई शिक्षाएं मानवता को प्रेरित करने का बड़ा स्रोत रही हैं. उपराष्ट्रपति ने कहा कि श्रीकृष्ण दिव्य प्रेम, सर्वोच्च सौंदर्य और शाश्वत सुख के प्रतीक हैं. उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने धनखड़ के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘भगवतगीता में दी गई उनकी शाश्वत शिक्षा मानवता के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत रही है. यह जन्माष्टमी हमारे जीवन में शांति, सद्भाव और खुशी लाए.’’

    (इनपुट-आईएएनएस/भाषा)

    ये भी पढ़ें- BPSC 67th Prelims: घोषित हुई बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख, चेक करें डिटेल्स

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments