Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यझारखंडJharkhand: पलामू में मुसलमानों ने 20 दलित परिवारों का घर उजाड़ा, मारपीट...

    Jharkhand: पलामू में मुसलमानों ने 20 दलित परिवारों का घर उजाड़ा, मारपीट कर गांव से जबरन निकाला

    रांची: पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरूमातू गांव में मुस्लिम दबंगों ने 20 दलित परिवारों के डेढ़ दर्जन घर ध्वस्त कर दिये हैं. ज्यादातर घर मिट्टी और फूस के थे, जिनमें ये परिवार पिछले तीन-चार दशकों से रह रहे थे. जिस जमीन और इलाके में ये लोग बसे थे, उसे मदरसे की जमीन बताते हुए उनपर यह जुल्म किया गया. दलितों ने घरों को ध्वस्त करने का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गयी. इतना ही नहीं, उजाड़े गये लोगों को दो गाड़ियों पर लादकर एक जंगल के पास छोड़ दिया गया.

    यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. बाद में भगाये गये दलितों का एक समूह पांडू थाने पहुंचा. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि बस्ती के मुसलमान दबंगों ने उनपर जुल्म किया है. ये लोग हमेशा उनके साथ मारपीट करते थे और बस्ती को खाली करने का दबाव बनाते थे. इधर पांडू थाने की पुलिस ने इसे जमीन विवाद का मामला बताया है. पुलिस का कहना है कि इसकी मौखिक शिकायत की गई है. छानबीन के बाद कार्रवाई की जायेगी.

    बताया गया कि विशेष समुदाय के लोग भीड़ की शक्ल में सोमवार को हरवे-हथियारों से लैस होकर मुरुमातू के दलित टोले में पहुंचे और घरों को ध्वस्त कर दिया. मिट्टी के घरों और झुग्गी झोपड़ियों को उजाड़ने के बाद उनके सामान गाड़ियों में लोड कर छतरपुर के लोटो इलाके के जंगल में उतार दिये गये. उजाड़े गये दलित परिवारों में एक भी व्यक्ति शिक्षित नहीं है. ज्यादातर लोग भीख मांगकर या छोटा-मोटा काम कर गुजारा करते हैं. इन लोगों ने पहाड़ के नजदीक मिट्टी काटकर कच्चे घर बनाये थे. पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके पास जमीन से संबंधित सर्वे के कागजात भी हैं.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: CBI ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर खंगाले

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments