Mundka Fire Politics: बीजेपी ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की लापरवाही के कारण मुंडका अग्निकांड की घटना में इतने लोगों की जान चली गई. BJP ने यह भी कहा कि अगर दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंच जाती तो 27 लोगों की जान लेने वाली भीषण आग पर काबू पाया जा सकता था.
डेढ़ घंटे देरी से पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट किया, मुंडका में भीषण आग में 27 लोगों की जान चली गई. दमकल की गाड़ियां 1.5 घंटे देरी से पहुंचीं. हादसे और जान-माल के नुकसान के लिए अरविंद केजरीवाल की बड़ी लापरवाही जिम्मेदार है.
दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग ऑनर को किया गिरफ्तार
इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया. मुंडका (Mundka) निवासी मनीष लाकड़ा इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता था और घटना के बाद से फरार था. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि घटना के वक्त वह बिल्डिंग में मौजूद था या नहीं.
(इनपुट-आइएएनएस)