Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारमुलायम सिंह यादव के निधन पर लालू प्रसाद ने कही बड़ी बात,...

    मुलायम सिंह यादव के निधन पर लालू प्रसाद ने कही बड़ी बात, सीएम नीतीश व तेजस्वी के बयान भी आए

    पटना: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. पिछले कुछ हफ्तों से सपा संरक्षक की हालत काफी गंभीर थी. पार्टी प्रमुख और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्विटर पर नेता के निधन की खबर की पुष्टि की. उन्होंने पार्टी के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, “मेरे आदरणीय पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे.”

    मुलायम सिंह यादव के निधन से बिहार में भी लोग मर्माहत हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुलायम सिंह के निधन के बाद बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं. देश की राजनीति में और वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा. उनकी यादें जुड़ी रहेंगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि.

    वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी नेताजी के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की है. नीतीश कुमार ने कहा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन दुःखद है. उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है. वे बड़े समाजवादी नेता थे और देश के रक्षा मंत्री भी रहे. वे गरीबों के अधिकारों के लिए लड़नेवाली प्रभावी आवाजों में से एक थे.”

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी मुलायम सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है. तेजस्वी ने कहा कि आदरणीय नेता जी सपा संरक्षक श्री मुलायम सिंह जी के निधन पर गहरा शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं. वो एक कुशल प्रशासक, प्रख्यात समाजवादी व लोकप्रिय राजनेता थे. उनके निधन से देश के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

    ये भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर PM मोदी समेत इन नेताओं ने जताया शोक

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments