Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलMRCV: केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा- बच्चों को खसरे के...

    MRCV: केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा- बच्चों को खसरे के टीके की एक्स्ट्रा डोज देने पर करें विचार

    Measles Vaccine: खसरे के मामलों में वृद्धि के बीच, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले नौ महीने से पांच साल तक के सभी बच्चों को खसरा और रूबेला के टीकों की अतिरिक्त खुराक देने पर विचार करने के लिए कहा है. बता दें कि हाल ही में बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, केरल और महाराष्ट्र के कुछ जिलों से खसरे के कई मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और कुछ अन्य जिलों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है और खसरे के वायरस के कारण लगभग 10 बच्चों की मौत हो गई है.

    महाराष्ट्र के प्रधान स्वास्थ्य सचिव को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के मामलों में यह वृद्धि जन स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत चिंताजनक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव पी अशोक बाबू ने कहा, ‘‘यह भी स्पष्ट है कि ऐसे सभी भौगोलिक क्षेत्रों में प्रभावित बच्चों को मुख्यत: टीका नहीं लगा होता है और पात्र लाभार्थियों के बीच खसरा और रूबेला के टीके (एमआरसीवी) लगाए जाने का औसत भी राष्ट्रीय औसत से कम होता है.’’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में नीति आयोग के एक सदस्य (स्वास्थ्य) की अध्यक्षता में विशेषज्ञों के साथ बुधवार को एक बैठक की गई. बैठक से मिली जानकारियों के आधार पर केंद्र ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को संवेदनशील इलाकों में नौ माह से पांच साल के सभी बच्चों को टीके की अतिरिक्त खुराक देने पर विचार करने की सलाह दी जाती है.

    सरकार ने कहा, ‘‘यह खुराक 9 से 12 महीने के बीच दी जाने वाली पहली खुराक और 16 से 24 माह के बीच दी जाने वाली दूसरी खुराक के अतिरिक्त होगी.’’ राज्य सरकार और केंद्रशासित प्रदेशों का प्रशासन संवेदनशील इलाकों की पहचान करेगा. एक अधिकारी ने बताया कि उन इलाकों में 6 माह से 9 माह तक की आयु के सभी बच्चों को MRCV टीके की एक खुराक दी जानी चाहिए, जहां नौ महीने से कम आयु के शिशुओं में खसरे के मामले कुल मामलों के 10 प्रतिशत से अधिक हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि यह बीमारी उन बच्चों में जानलेवा होती है, जो मध्यम और गंभीर रूप से कुपोषित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण की पुष्टि होने पर मामले की पहचान होने के कम से कम 7 दिनों बाद तक मरीज को पृथक रखना आवश्यक है. केंद्र ने रांची (झारखंड), अहमदाबाद (गुजरात) और मलप्पुरम (केरल) में बच्चों में खसरे के मामलों की संख्या में वृद्धि का आकलन और प्रबंधन करने के लिए उच्चस्तरीय टीमों को तैनात भी किया है.

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments