Monday, October 21, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यबिहारबिहार में पिछले 3 वर्षों में हर दिन 15 से अधिक बच्चे...

    बिहार में पिछले 3 वर्षों में हर दिन 15 से अधिक बच्चे लापता, बरामदगी दर 50 फीसदी से भी कम

    पटना: बिहार में पिछले तीन सालों में हर दिन 15 से ज्यादा बच्चे लापता हुए हैं. यह आंकड़ा बिहार पुलिस ने मंगलवार को जारी किया. आंकड़ों के अनुसार, बिहार पुलिस और रेलवे पुलिस ने पिछले तीन सालों में 16,559 बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज की है. चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य पुलिस सिर्फ 7,219 बच्चों का पता लगाने में ही कामयाब रही, जबकि 55 प्रतिशत यानी 9,340 बच्चे अभी भी लापता हैं.

    साल 2021 में 6395 लापता बच्चों में 2838 ही बरामद
    साल 2021 में 6,395 बच्चे लापता हुए, जिनमें 2838 बच्चे ही बरामद हुए, जबकि 3557 बच्चे अब तक लापता हैं. वहीं साल 2020 में, कई पुलिस स्टेशन और रेलवे पुलिस स्टेशन में 2,867 बच्चों की गुमशुदगी की शिकायतें दर्ज कराई गईं. जिसमें सिर्फ 1,193 ही घर लौटे और बाकि बच्चों की अभी तक कोई जानकारी नहीं हैं.

    इन जिलों से अधिक बच्चे हुए लापता
    साल 2019 में लापता बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा रही. 7,297 लापता बच्चों की शिकायतें दर्ज की गई. जिसमें केवल 3,188 बच्चों को ही बचाया गया, जबकि 4,109 बच्चों की कोई खबर नहीं है. लापता बच्चे ज्यादातर पटना, गया, भागलपुर, मोतिहारी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, गोपालगंज और रोहतास जिलों से थे. इन जिलों में हर साल औसतन 200 बच्चे लापता होते हैं. पटना पुलिस ने 2019 में 870, 2020 में 360 और 2021 में 830 बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज की थी. राज्य में लापता बच्चों की बरामदगी दर 50 फीसदी से भी कम है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Good News: नितिन गडकरी ने बिहार को दी कई सौगातें, गांधी सेतु का पूर्वी लेन शुरू

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments