Tuesday, March 18, 2025
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सपुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर बिहार सरकार गंभीर, आरोपियों को बख्शा नहीं...

    पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर बिहार सरकार गंभीर, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा- मंत्री

    Bihar Politics: पटना: बिहार में हाल के दिनों में पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर सरकार गंभीर है और ऐसी किसी भी घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन सभी मामलों की जानकारी है. पटना में मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और अशोक चौधरी के घर लोगों से मुलाकात कर लौटने के बाद मंत्री चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री पूर्व अध्यक्ष सिंह के घर उनका कुशलक्षेम पूछने गए थे. उन्होंने हाल में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले को लेकर कहा कि सरकार ने पूरे मामले पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन यह बात जरूर है कि यह चिंता का विषय है.

    विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह अपराधियों में हताशा का विषय भी है, इसलिए इस तरह की घटना हो रही है. पुलिस की सक्रियता बढ़ी है. मुख्यमंत्री आवास पर होली मिलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि यह तो स्वाभाविक है कि वे मुख्यमंत्री के बेटे हैं, तो वह वहां रहते ही हैं. पहले भी वह लोगों से मिलते रहे हैं. उनके राजनीति में आने या नहीं आने का फैसला नीतीश कुमार को लेना है, पार्टी उनकी है. इसमें कोई बहुत बड़ी राजनीति की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इस पार्टी को खड़ा किया है, राजनीतिक भविष्य भी वे ही लिखेंगे.

    Advertisement

    विपक्ष के नीतीश कुमार पर अचेत अवस्था में होने के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री ने ठंड के मौसम में प्रगति यात्रा पर पूरे प्रदेश का दौरा किया. उसके बाद लोगों की समस्याओं के निदान की कोशिश हुई है, तो अन्य लोगों में बौखलाहट है. मैं उनके साथ रहता हूं, वह लगातार सक्रिय हैं. नीतीश कुमार की जो लोकप्रियता है, वह बनी हुई है और उच्चतम स्तर पर है. कुछ और अन्य चीजों का कोई मतलब नहीं है. जिन्हें कुछ दिख नहीं रहा है, वे तरह-तरह की बात करते हैं. राजद विधायक तेज प्रताप यादव के होली समारोह में जुड़े प्रकरण पर चौधरी ने कहा कि लोग समझदार हैं और लोग समझ रहे हैं. इसमें बहुत ज्यादा न तो बहस की कोई जरूरत है, न बहुत ज्यादा बात करने की जरूरत है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    Advertisement

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को कहा भंगेड़ी तो आगबबूला हुए मुख्यमंत्री

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments