Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलMilitary Chopper Crashed: अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, खोज अभियान...

    Military Chopper Crashed: अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, खोज अभियान जारी

    Military Chopper Crashed: अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के मिगिंग में शुक्रवार सुबह सेना का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर सेना के जवानों को लेकर नियमित उड़ान पर था. अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजकर 43 मिनट पर हुई और खोज अभियान जारी है.

    इस माह सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना
    अपर सियांग के एसपी जुम्मर बसर ने कहा कि दुर्घटना एक पहाड़ी क्षेत्र में हुई है और खोज व बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लगेगा. इस महीने राज्य में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है.

    5 अक्टूबर को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था चीता हेलीकॉप्टर
    5 अक्टूबर को तवांग जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी. मार्च में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक और चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस घटना में पायलट की भी मौत हो गई थी.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Army Cheetah Helicopter Crash: अरुणाचल में सेना का ‘चीता हेलीकॉप्टर’ क्रैश, एक पायलट की मौत

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments