Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यदिल्लीMCD Mayor Election: मेयर-डिप्टी मेयर के लिए 6 जनवरी को चुनाव, तैयारियां...

    MCD Mayor Election: मेयर-डिप्टी मेयर के लिए 6 जनवरी को चुनाव, तैयारियां पूरी

    MCD Mayor Election: दिल्ली: एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समति के लिए छह सदस्यों का चुनाव 6 जनवरी को सिविक सेंटर में होगा. एमसीडी के मेयर चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि शुक्रवार को एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के 6 सदस्यों का चुनाव होना है. इसे लेकर चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

    सबसे पहले एमसीडी चुनाव में जीते सभी पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इसके तुरंत बाद से ही मतपत्र के जरिए एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी. सिविक सेंटर की चौथी मंजिल पर सदन परिसर में अधिकारियों, पार्षदों, सांसद और विधायक सहित 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. किसी भी पार्टी के पार्षद समर्थकों को परिसर में अंदर आने की अनुमति नहीं होगी.

    गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव के 250 वार्डों में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों में जीत दर्ज की थी. वहीं, बीजेपी को इस चुनाव में महज 104 वार्ड पर जीत मिली थी. इस चुनाव में सभी निर्वाचित 250 पार्षद, दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और विधानसभा अध्यक्ष के मनोनीत 14 विधायक मतदान करेंगे. कुल मिलाकर कल होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में 274 लोग ही वोटर होंगे.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Water Vision 2047: वॉटर विजन पर बोले PM मोदी- जन भागीदारी से ही जल संरक्षण के प्रयास हो सकते हैं सफल

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments