Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    HomeनेशनलMann Ki Baat: पीएम मोदी ने की 'मन की बात', नारी शक्ति...

    Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, नारी शक्ति को किया सलाम

    PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रसारण मन की बात में नारी शक्ति के अहम योगदान के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि ये नवरात्रि का समय है, शक्ति की उपासना का समय है. आज, भारत का जो सामर्थ्य नए सिरे से निखरकर सामने आ रहा है, उसमें बहुत बड़ी भूमिका हमारी नारी शक्ति की है. हाल-फिलहाल ऐसे कितने ही उदाहरण हमारे सामने आए हैं. आपने सोशल मीडिया पर, एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव को जरूर देखा होगा. सुरेखा एक और कीर्तिमान बनाते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस की भी पहली महिला लोको पायलट बन गई हैं.

    फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा, जिनकी डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्पर्स ने इस महीने की शुरूआत में ऑस्कर पुरस्कार जीता, का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, इस महीने निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस ने अपने डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्पर्स के लिए ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन किया. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की साइंटिस्ट बहन ज्योतिर्मयी मोहंती ने भी देश के लिए एक और उपलब्धि दर्ज की है. ज्योतिर्मयी को रसायन विज्ञान और रसायन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आईयूएसी से एक विशेष पुरस्कार मिला है. इस साल की शुरूआत में, भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया.

    राजनीति में महिलाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, राजनीति को देखें तो नागालैंड में एक नई शुरूआत हुई है. नागालैंड में 75 साल में पहली बार दो महिला विधायक अपनी जीत के साथ विधानसभा पहुंची हैं. उनमें से एक को नागालैंड सरकार में मंत्री भी बनाया गया है, यानी पहली बार राज्य के लोगों को महिला मंत्री मिली है. पीएम मोदी ने एनडीआरएफ दल की महिला सदस्यों का भी जिक्र किया, जो भूकंप प्रभावित तुर्की में राहत और पुनर्वास कार्य के लिए गई थीं.

    मोदी ने कहा, भारत ने संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत शांति सेना में केवल महिलाओं के लिए एक प्लाटून भी तैनात किया है. प्रधानमंत्री ने ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी का भी जिक्र किया, जो लड़ाकू इकाई में कमांड नियुक्ति पाने वाली पहली महिला वायु सेना अधिकारी हैं. मोदी ने भारतीय सेना के कैप्टन शिवा चौहान का भी जिक्र किया, जो सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. प्रधानमंत्री ने अपने प्रसारण में अंगदान और सौर ऊर्जा के महत्व पर भी प्रकाश डाला.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Twitter Bio: राहुल गांधी ने बदला अपना ट्विटर बायो, लिखा- ‘अयोग्य सांसद’

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments