Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeजरा हटकेMaharashtra: महाराष्ट्र में शादी के लिए अनोखा आंदोलन, योग्य युवकों ने दुल्हन...

    Maharashtra: महाराष्ट्र में शादी के लिए अनोखा आंदोलन, योग्य युवकों ने दुल्हन की तलाश में निकाला मार्च

    Bachelors March in Maharashtra: महिला-पुरुष अनुपात में विषमता का मुद्दा उठाते हुए योग्य अविवाहित युवकों ने अपने लिए दुल्हन की तलाश में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में मार्च निकाला. एक संगठन ने बुधवार को ‘दुल्हन मोर्चे’ का आयोजन किया था और डीएम कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर महाराष्ट्र में पुरूष-महिला अनुपात में सुधार के लिए प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम को कड़ाई से लागू करने की मांग की.

    ज्ञापन में यह भी कहा गया कि राज्य सरकार मार्च में हिस्सा लेने वाले योग्य अविवाहित युवकों के लिए दुल्हन का इंतजाम करे. दूल्हे की तरह सिर पर सेहरा सजा कर कई युवक घोड़ी पर चढ़कर बैंड बाजे के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपने लिए दुल्हन की मांग की. कार्यक्रम का आयोजन करने वाले ज्योति क्रांति परिषद के संस्थापक रमेश बारस्कर ने कहा, ‘‘लोग इस मोर्चे का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन गंभीर वास्तविकता यह है कि विवाह योग्य युवाओं को सिर्फ इस कारण से अपने लिए दुल्हन नहीं मिल रही है, क्योंकि राज्य में लैंगिक अनुपात अधिक है.’’

    रमेश बारस्कर ने दावा किया कि महाराष्ट्र में लिंग अनुपात 1,000 लड़कों पर 889 लड़कियां हैं. बारस्कर ने कहा, ‘‘यह असमानता कन्या भ्रूण हत्या के कारण बनी हुई है और सरकार इस असमानता के लिए जिम्मेदार है.’’

    (इनपुट:पीटीआई-भाषा)

    ये भी पढ़ें- Covid in Bihar: बिहार सरकार ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रैंडम टेस्ट का दिया आदेश

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments