Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे चार बागी विधायकों के साथ बुधवार सुबह गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. शिंदे शिवसेना के अन्य बागी विधायकों के साथ यहां एक सप्ताह से अधिक समय से एक होटल में डेरा डाले हुए हैं, जिससे महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है.
50 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा करने वाले शिंदे ने मंगलवार को कहा था कि वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे और बालासाहेब ठाकरे की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. शिंदे ने मंदिर जाने के बाद कहा, “मैं कल मुंबई लौटूंगा. मैंने यहां मंदिर में महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की.” बागी नेता ने यह भी कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा, “मैं फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लूंगा और सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा.”
इधर, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में 30 जून को फ्लोर टेस्ट देने और विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर बहुमत साबित करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को 8 निर्दलीय विधायकों के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल को एक पत्र सौंपा था, जिसमें तत्काल फ्लोर टेस्ट की मांग की गई थी.
वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को बागी विधायकों से बातचीत के लिए आने की अपील की थी. उन्होंने कहा था “किसी के गलत कामों का शिकार न हों. शिवसेना द्वारा आपको दिया गया सम्मान कहीं नहीं मिल सकता. अगर आप आगे आकर बात करते हैं, तो हम मुद्दों को सुलझा लेंगे. शिवसेना पार्टी प्रमुख और परिवार के मुखिया के रूप में, मैं अभी भी आपके बारे में चिंतित हूं. बातचीत के लिए यहां आएं.”
(इनपुट-एएनआई)