Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्समतदाताओं को कनेक्ट करने के लिए भाजपा ने शेयर किया सांसद दिनेश...

    मतदाताओं को कनेक्ट करने के लिए भाजपा ने शेयर किया सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का गाना

    Loksabha Election 2024: भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीतकर केंद्र में सरकार बनाने के हैट्रिक के मिशन को साकार करने में जुटी हुई है. भाजपा के इस मिशन से मतदाताओं को कनेक्ट करने के लिए पार्टी ने फिल्म अभिनेता, गायक और आजमगढ़ से पार्टी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर गाए एक गीत को शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया.

    बीजेपी सांसद ने ये गाना खुद ही गाया है. इसमें एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया गया है तो वहीं विपक्ष पर भी ईवीएम का रोना रोने का आरोप लगाया गया. निरहुआ ने इस गाने में दावा किया कि बीजेपी 400 सीट जीतकर सरकार बनाएगी और ये लहर नहीं बल्कि ललकार है कि 24 में पीएम मोदी ही आएंगे. निरहुआ ने इस गाने में मोदी सरकार की फ़्री राशन, सबका साथ सबका विकास, बिजली, पानी और आवास योजना का भी जिक्र किया है.

    दिनेश लाल निरहुआ के इस गाने को भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा, “आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का ये जोशीला गीत सुनिए और आप भी कहिए… 2024 में फिर मोदी ही आएंगे.” उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकप्रिय भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने अपने इस गाने में 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 सीटों के साथ एक बार फिर से मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियां को भी गिनाया है.

    गायक, अभिनेता और सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने इस गाने में अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर, नई संसद, जी-20 सम्मेलन और भारत की तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था सहित मोदी सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही इस गाने में विपक्षी दलों के बचे-खुचे किले के भी ढ़हने का दावा करते हुए मोदी सरकार के हैट्रिक लगाने और ‘2024 में फिर से मोदी ही आएंगे’ की बात कही गई है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने को लेकर अब ‘क्रेडिट’ लेने की होड़

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments