Thursday, November 21, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सLoksabha Chunav 2024: 350 प्लस का टारगेट सेट कर कई मोर्चों पर...

    Loksabha Chunav 2024: 350 प्लस का टारगेट सेट कर कई मोर्चों पर काम कर रही है भाजपा

    Loksabha Chunav 2024: 2019 के लोकसभा चुनाव में 38 प्रतिशत के लगभग वोट हासिल कर 303 सीटों पर चुनाव जीतने वाली भाजपा ने अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 350 प्लस सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है. इसके लिए भाजपा एक साथ कई मोर्चों पर काम कर रही है. एक तरफ जहां भाजपा अपने वर्तमान मजबूत गढ़ की मजबूती बनाए रखने पर ध्यान दे रही है, ताकि वर्तमान सीटों पर अगले चुनाव में भाजपा को ज्यादा नुकसान न उठाना पड़े तो वहीं दूसरी तरफ सोनिया गांधी, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और शरद पवार जैसे कई अन्य दिग्गज नेताओं की लोकसभा सीटों पर भी खास तैयारी की जा रही है जिन पर भाजपा को कभी भी जीत हासिल नहीं हो पाई है. वहीं, तीसरी तरफ भाजपा दक्षिण भारत के उन राज्यों पर भी फोकस कर रही है जहां पिछले चुनाव में भाजपा का खाता तक नहीं खुला था या पार्टी को कम सीटों पर ही जीत हासिल हो पाई थी.

    भाजपा ने पिछले साल ही उन खास लोकसभा सीटों की एक विशेष लिस्ट बनाई थी, जिन पर 2019 के लोकसभा चुनाव में हार मिली थी. इस लिस्ट में खासतौर से उन लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है जिन सीटों पर भाजपा पिछले चुनाव में नंबर 2 पर रही थी या फिर बहुत ही कम अंतर से जीती थी. पहले इस लिस्ट में 144 सीटों को शामिल किया गया था. बाद में इन सीटों की संख्या को बढ़ाकर 160 कर दिया गया. इन सीटों को 2-4 सीटों के क्लस्टरों में बांटकर इन पर केंद्रीय मंत्रियों व पार्टी के दिग्गज नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश स्तर पर संयोजक और सह संयोजक भी बनाए गए हैं. पार्टी ने इसे ‘लोकसभा प्रवास योजना’ का नाम दिया है और इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी अपने तीन महासचिवों- सुनील बंसल, विनोद तावड़े और तरुण चुग की त्रिमूर्ति को दी है. भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने इसी सप्ताह ‘लोकसभा प्रवास योजना’ की समीक्षा बैठक में अब तक हुए कामकाज और मंत्रियों व नेताओं के प्रवास की समीक्षा की और क्लस्टर प्रभारियों को अहम निर्देश भी दिए.

    इन 160 कमजोर सीटों पर विशेष तैयारी का यह मतलब कतई नहीं है कि पार्टी ने देश की अन्य लोकसभा सीटों को छोड़ दिया है. बल्कि, भाजपा देश की सभी लोकसभा सीटों पर जोर-शोर से तैयारी कर रही है. भाजपा ने अपने राजनीतिक इतिहास में पहली बार माइक्रो स्तर तक जाकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मैनेजमेंट और कामकाज को सरल बनाने के लिए देशभर के सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को तीन सेक्टरों- ईस्ट रीजन, नार्थ रीजन और साउथ रीजन में बांट दिया है.

    पार्टी ने ईस्ट रीजन में 12 राज्यों- बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा को शामिल किया है. वहीं, नॉर्थ रीजन में 14 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़ और दमन दीव-दादरा नगर हवेली को शामिल किया गया है. मिशन साउथ इंडिया पर खास फोकस करते हुए भाजपा ने साउथ रीजन में 10 राज्यों व संघ शासित प्रदेशों- केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप और पुड्डुचेरी को शामिल किया है. पार्टी इसी महीने ईस्ट रीजन के राज्यों की बैठक गुवाहाटी, नॉर्थ रीजन में शामिल राज्यों की बैठक दिल्ली और साउथ रीजन में शामिल राज्यों की बैठक हैदराबाद में कर चुकी है.

    भाजपा दक्षिण भारत के पांच राज्यों- कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में खासा मेहनत करने में जुटी है. इन पांचों राज्यों में कुल मिलाकर लोकसभा की 129 सीटें हैं और इसमें से भाजपा के पास अभी सिर्फ 29 सीटें ही हैं और इसमें से भी 25 सीटें उसे अकेले कर्नाटक से ही मिली हैं, जबकि तेलंगाना से उसके पास चार सांसद हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली हार से सतर्क भाजपा कर्नाटक में अपनी जमीन बचाने के साथ-साथ तेलंगाना में सीटें बढ़ाने व आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में खाता खोलने पर विशेष ध्यान दे रही है.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    यह भी पढ़ें- चंद्रयान-3 पर क्रेडिट लेने की होड़, कांग्रेस ने ‘इसरो’ को बताया नेहरू का सपना, बीजेपी ने दिया ये जवाब

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments