LIC Jeevan Akshay Policy: हर व्यक्ति चाहता है कि वृद्धावस्था में उसका जीवन ठीक तरह से चले. खास करके आर्थिक रूप वह स्वावलंबी रहे. हम आपको एलआईसी के वैसे प्लान की जानकारी दे रहे हैं, जिसमें आप एक बार निवेश करके हर माह एक निश्चित राशि प्राप्त करते रहेंगे. इस योजना के तहत आपको जीवन भर, यानी की आपकी आखिरी सांस तक पेंशन मिलती रहेगी.
LIC का यह प्लान है सबसे शानदार
यहां हम बात कर रहे हैं एलआईसी के जीवन अक्षय पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy) की, जो कि एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है. इस स्कीम में आप एक बार प्रीमियम का भुगतान करके जीवन भर के लिए हर माह एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं. इस पॉलिसी को 30 से 85 वर्ष तक की आयु वाले लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में खरीद सकते हैं. हालांकि, यहां हम 40 वर्ष की आयु के लोगों के लिए स्कीम की जानकारी दे रहे हैं.
40 वर्ष की आयु के लिए ये है प्लान
यदि आप 40 वर्ष की उम्र में जीवन अक्षय पॉलिसी लेते हैं, तो आप हर माह 10,293 रुपये पेंशन प्राप्त करेंगे. इसमें आपको 21,30,681 रुपये की नॉर्मल कवरेज दी जाएगी. इसके अलावा, 1,27,734 रुपये की सरवाइवल बेनिफिट भी मिलेगी. इसके लिए आपको वन टाइम प्रीमियम के तौर पर कुल 21,69,033 रुपये का भुगतान करना होगा. पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाने की स्थिति में शेष राशि नॉमिनी को दी जाएगी.
पसंद का प्रीमियम सेलेक्ट करने की सुविधा, इनकम टैक्स में भी छूट
इस पॉलिसी में बीमाधारकों के लिए अपनी पसंद का प्रीमियम सेलेक्ट करने की सुविधा भी दी गई है. पॉलिसीहोल्डर अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार वन टाइम प्रीमियम का चुनाव कर सकते हैं और कम से कम 1 हजार रुपये प्रति माह पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम में पेंशन का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर किया जाता है. इसके अलावा, इस पॉलिसी में बीमाधारकों को इनकम टैक्स के तहत छूट मिलती है. पॉलिसीहोल्डर अपने आयकर में एक निश्चित राशि की बचत कर सकते हैं.
लोन की भी सुविधा उपलब्ध
LIC के इस प्लान में निवेश करने वाले व्यक्ति को लोन लेने की भी सुविधा दी गई है. इसके लिए आप वन टाइम प्रीमियम जमा करने के बाद, अगले साल से 6,72,283 रुपये तक लोन लेने के पात्र हो जाएंगे. डिटेल जानकारी के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
नोट: यदि आप इस स्कीम के तहत Biharnewsroom.com के माध्यम से पॉलिसी लेते हैं तब आपको वन टाइम प्रीमियम में 21 हजार रुपये की भारी छूट दी जाएगी. इच्छुक व्यक्ति इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 7909009727, 9953674211. आप घर बैठे भी पॉलिसी ले सकते हैं, डिटेल जानकारी के लिए LIC Jeevan Akshay Policy लिख कर 7909009727 पर व्हाट्सएप करें.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें जीवन अक्षय पॉलिसी डिटेल्स
ये भी पढ़ें- Utility News: यदि आपकी उम्र है 35 वर्ष तो इस मनी बैक प्लान से पाएं 17 लाख से अधिक रकम