LIC AAO Admit Card 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India) ने AAO, यानी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी व 20 फरवरी, 2023 को किया जाना है.
ऐसे डाउनलोड करें कॉल लेटर
कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट, licindia.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध करियर्स सेक्शन में एंटर करें. अब संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद, आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा. यहां दिए गए कॉल लेटर डाउनलोड लिंक का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
31 जनवरी तक लिए गए थे आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू की गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी. वैसे अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए थे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / इंस्टीट्यूट से बैचलर डिग्री हासिल की है.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. एग्जाम पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- CUET UG 2023: सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन की तारीख घोषित, चेक करें पूरी डिटेल