Caste Census in Bihar: पटना: बिहार में जाति आधारित गणना पर पटना उच्च न्यायालय के रोक के बाद राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि जातीय गणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह होकर रहेगी. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जातीय जनगणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह होकर रहेगी. उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि भाजपा बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है?
राजद अध्यक्ष ने आगे लिखा कि जो जातीय गणना के विरोधी हैं वे समता, मानवता, समानता के विरोधी व ऊंच-नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, सामाजिक व आर्थिक भेदभाव के समर्थक हैं. लालू प्रसाद बोले कि देश की जनता जातिगत जनगणना पर भाजपा की कुटिल चाल और चालाकी को समझ चुकी है.
जातिगत जनगणना बहुसंख्यक जनता की माँग है और यह हो कर रहेगा। BJP बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है?
जो जातीय गणना का विरोधी है वह समता, मानवता, समानता का विरोधी एवं ऊँच-नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, सामाजिक व आर्थिक भेदभाव का समर्थक है।
देश की जनता जातिगत जनगणना पर…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 5, 2023
गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा राज्य में कराई जा रही जातीय गणना पर गुरुवार को हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. लालू प्रसाद इन दिनों पटना में हैं. दो दिन पहले वे राजद के विधायकों से भी मिले थे. बिहार में जाति आधारित गणना का कार्य चल रहा था. पहले चरण में मकानों की गिनती हुई थी, जबकि दूसरे चरण की गिनती जारी थी. इस महीने यह कार्य पूरा होना था.
(इनपुट-आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- बजरंग दल बैन हुआ तो सभी मस्जिदों को बंद करवाना होगा, गिरिराज सिंह की CM नीतीश को चेतावनी