Lalu Prasad Yadav Singapore Visit: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने इलाज के लिए सिंगापुर (Singapore ) पहुंच गए हैं. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू प्रसाद यादव व्हील चेयर पर बैठकर आ रहे हैं. लालू यादव के सिंगापुर पहुंचने से पहले काफी समय से एम्स में उनका इलाज चल रहा था. अब लालू अपने इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच चुके हैं. पिता को लेने पहुंची रोहिणी ने जब अपने पिता लालू प्रसाद यादव को देखा तो उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. वह अपने पिता को देखते ही उनके पास आईं और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है
मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है..🙏🏻 pic.twitter.com/ZxfOR3s38P— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) October 12, 2022
किडनी की बीमारी से लंबे समय सर जूझ रहे हैं लालू
बता दें कि रोहिणी आचार्य सिंगापुर (Rohini Acharya) में ही रहती हैं. लालू प्रसाद यादव को किडनी की बीमारी (Kidney Disease) है और वह लंबे समय से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. लालू की करीब 75 फीसदी किडनी खराब हो चुकी है. लालू प्रसाद यादव ने खुद सोमवार को बताया था कि वह इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे हैं. लालू प्रसाद पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ सिंगापुर पहुंचे हैं. इसके साथ ही लालू के करीबी माने जाने वाले सुनील सिंह और सुभाष यादव और दो नौकर भी लालू के साथ सिंगापुर पहुंच चुके हैं.
सिंगापुर के डॉक्टर्स की सलाह पर किडनी ट्रांसप्लांट का लिया जाएगा निर्णय
लालू यादव की तबीयत को लेकर बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बताया था कि उन्हें किडनी की समस्या है. वह एम्स के डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, नियमित रूप से दवा ले रहे हैं. सिंगापुर में किडनी का इलाज सबसे अच्छा है, इसलिए हमने उन्हें सिंगापुर ले जाने का निर्णय है. फिलहाल, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) की सलाह नहीं दी गई है. सिंगापुर में डॉक्टर की सलाह के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.