Lalu Yadav Kidney Transplant: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर में हैं. सिंगापुर में वे अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास हैं. डॉक्टरों ने लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ऑपरेशन की संभावित तिथि तय कर दी है. सब कुछ ठीक रहा तो 5 दिसंबर को लालू का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. इससे पहले, 3 दिसंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव किडनी की बीमारी समेत कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उनकी किडनी ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया है. लालू यादव कुछ दिन पहले भी जरूरी जांच के लिए सिंगापुर गए थे, जहां तय हुआ कि उनकी बेटी रोहिणी आचार्य उनके लिए अपनी किडनी देंगी. इसके बाद, लालू यादव भारत लौट आए थे. लालू यादव पिछले शुक्रवार की शाम सिंगापुर के लिए फिर से रवाना हुए, जहां अब उनका ऑपरेशन होना है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 5 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हो सकता है. इसके लिए तैयारी चल रही है. डॉक्टरों की टीम लालू और रोहिणी का रेगुलर मेडिकल चेकअप कर रही है. 1 से 3 दिसंबर तक फाइनल टेस्ट कर ऑपरेशन की निश्चित तारीख तय की जाएगी. यदि सब ठीक रहा तो लालू और रोहिणी को 3 दिसंबर को ही अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन की फाइनल डेट तय होने के बाद लालू यादव के छोटे बेटे व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सिंगापुर जाएंगे. फिलहाल लालू यादव के साथ पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती सिंगापुर गई हैं. बिहार में राजद के नेता और कार्यकर्ता सहित सारे समर्थक लालू के सफल ऑपरेशन और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.