Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeक्राइमBihar Crime: रेप करने में हुए असफल तो पीड़िता को जिंदा जलाया,...

Bihar Crime: रेप करने में हुए असफल तो पीड़िता को जिंदा जलाया, 2 गिरफ्तार

पटना: बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो लोगों ने एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर उसे कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. 60 फीसदी तक झुलसी पीड़िता को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस बीच, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना मंगलवार की है, जब 21 साल की युवती अपने पिता की अनुपस्थिति में अपने गांव में सब्जी की खेती वाले इलाके की रखवाली कर रही थी. उसके पिता दवाई लेने सीतामढ़ी शहर में गए थे.

पीड़िता ने अपनी जान बचाने के लिए तालाब में लगा दी छलांग
पुपरी पुलिस थाने के एसएचओ विजय कुमार ने कहा, “पीड़िता के बयान के अनुसार, वह गांव में सब्जी की खेती की जमीन की रखवाली कर रही थी. एक आरोपी अमर यादव अपने दोस्त के साथ पहुंचा और उसे प्रताड़ित कर उस पर दबाव बनाने की कोशिश की. जैसा कि पीड़िता ने अपनी पूरी ताकत से विरोध किया और उन्हें नाकाम कर दिया. दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर आरोपी ने उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पीड़िता ने अपनी जान बचाने के लिए पास के तालाब में छलांग लगा दी.”

एसएचओ ने कहा, “पीड़िता को ग्रामीणों ने बचाया और सीतामढ़ी के अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. हमने तुरंत आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाब रहे.”

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: आरा में युवक की गोली मारकर हत्या, भांजे का विवाद सुलझाने में हुई घटना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments