Sunday, November 24, 2024
spot_img
More
    Homeआपका जिलाभोजपुर (आरा)जमालपुर में हुआ 'प्रिंस फैशन हब' कपड़ा दुकान का उद्घाटन, ग्राहकों को...

    जमालपुर में हुआ ‘प्रिंस फैशन हब’ कपड़ा दुकान का उद्घाटन, ग्राहकों को मिलेगी विशेष छूट

    आरा: कोईलवर ब्लॉक के जमालपुर गांव में मंगलवार को ‘प्रिंस फैशन हब’ कपड़ा दुकान का उद्घाटन किया गया. दुकान के उद्घाटन से पहले संचालक प्रिंस सिंह द्वारा दुकान में पूजा की गई. इस दुकान पर जींस, शर्ट, टीशर्ट, पैंट, लोअर, कुर्ता-पायजामा व बच्चों के कपड़े उपलब्ध हैं. बता दें कि प्रिंस फैशन हब स्व. रमेश सिंह मार्केट (शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) में मौजूद है. उद्घाटन के मौके पर मार्केट के ओनर शशि भूषण सिंह उर्फ फेंकन सिंह ने दुकान संचालक प्रिंस व अमन को व्यापार की तरक्की के लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही ग्राहकों के बीच मधुर संबंध बनाते हुए उनकी पसंद के अनुरूप बेहतर सेवा देने की अपील की.

    ग्रामीणों को खरीदारी के लिए नहीं जाना होगा दूर
    मार्केट ओनर फेंकन सिंह ने कहा कि अब गांव में ही सभी सामग्री उपलब्ध हो जाती है. उन्होंने साथ ही कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए व्यापार का बढ़ना जरूरी है. जब तक व्यापार नहीं बढ़ेगा तब तक किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है. हमारी सरकार भी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. बता दें कि ‘स्व. रमेश सिंह मार्केट’ का उद्घाटन भी कुछ ही महीने पूर्व किया गया था. इस मार्केट में सभी प्रकार की लगभग दो दर्जन दुकानें उपलब्ध हैं. साथ ही दो कम्युनिटी हॉल का भी निर्माण कराया जा रहा है. गांव के लोगों ने कहा कि कम्युनिटी हॉल बन जाने के बाद यह जमालपुर, दौलतपुर, मोहम्मदपुर, चनपुरा, बबुरा सहित दर्जनों गांव के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. लोगों को शादी-विवाह व अन्य उत्सव-कार्यक्रम कराने में काफी सहूलियत होगी.

    तेजी से विकसित हो रहा जमालपुर गांव
    उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर प्रिंस फैशन हब के प्रोपराइटर नित्यानंद सिंह (छोटे सिंह) ने कहा कि अब जमालपुर गांव भी तेजी से विकसित होने लगा है. उन्होंने कहा कि प्रिंस फैशन हब में ब्रांडेड क्वालिटी और सस्ते मूल्य पर कपड़े उपलब्ध हैं. शॉप में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को विशेष रूप से छूट भी दी जाएगी. उद्घाटन कार्यक्रम में सत्यानंद सिंह, फनी भूषण सिंह (नन्हक सिंह), धीरज सिंह, शुभम सिंह, केएन सिंह, देवेंद्र सिंह, अरुण सिंह, संजीव कुमार, सुधीर सिंह, मधेश्वर सिंह, अनिल राय, देवेंद्र पाठक व गांव के अन्य लोग सहित क्षेत्रवासी शामिल थे.

    यह भी पढ़ें- 2 महीने में 2 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति, राज्य में सरकारी स्कूलों के बहुरने लगे दिन

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments