Friday, April 11, 2025
spot_img
Homeक्राइमBihar: 32 साल की उम्र में की 12 शादियां, बीवियों से करवाता...

Bihar: 32 साल की उम्र में की 12 शादियां, बीवियों से करवाता था धंधा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशनगंज/पूर्णिया: क्या 32 वर्ष की आयु में कोई शख्स 12 शादियां कर सकता है? आपका जवाब जरूर होगा नहीं, लेकिन यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि हम आपको बता रहे हैं बिहार के एक ऐसे शख्स की कहानी जिसका स्वभाव शादी करना ही है. यही वजह है कि इस शख्स ने 32 साल की उम्र में एक-दो नहीं, बल्कि 12 शादियां कीं. हैरान करने वाली बात यह है कि 12 बेगमों का शौहर बन चुका यह शख्स आज भी खुद को कुंवारा कहता है.

एक बार फिर से शादी करने की तैयारी में था आरोपी
बता दें कि यह मामला बिहार के किशनगंज और पूर्णिया से जुड़ा हुआ है. हालांकि, पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. शमशाद नाम के इस शख्स ने खुद को कुंवारा बताकर कई शादियां कीं और एक बार फिर से शादी करने की तैयारी में था, लेकिन इस बार वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. जब उसकी पोल खुली तो सुनने वाला हर कोई हैरान रह गया. किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र का निवासी शमशाद उर्फ ​​मुनव्वर ने एक या दो नहीं, बल्कि कुल 12 शादियां कीं. सबसे खास बात यह रही कि एक भी बेगम को दूसरे के बारे में जानकारी नहीं थी.

बहादुरगंज थाना क्षेत्र से आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस शख्स की हवस इसके बाद भी कम नहीं हुई और इस बार उसने शादी करने के इरादे से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया. लड़की के पिता ने पुलिस से शिकायत की तो पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. जांच के दौरान पता चला कि यह आरोपी कोचाधामन थाना क्षेत्र के अनारकली का रहने वाला है. इस मामले में किशनगंज पुलिस के सहयोग से आखिरकार बहादुरगंज थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

आसानी से लड़कियों को अपने जाल में फंसा लेता था आरोपी
आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह अपनी सभी पत्नियों को शादी के बाद यूपी ले जाता था. एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया कि शमशाद दिलफेंक और रंगीन मिजाज आदमी है. वह आसानी से लड़कियों को अपने जाल में फंसा लेता था और शादी करके जिस्म के धंधे के लिए यूपी ले जाकर बेच देता था. इस तरह वह हर पत्नी के लिए सौदा करके अलग-अलग इलाके में नई बेगम की तलाश करता था. फिलहाल कई मासूमों की जिंदगी बर्बाद करने वाले शमशाद को जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: रेप करने में हुए असफल तो पीड़िता को जिंदा जलाया, 2 गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments