Monday, September 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यपश्चिम बंगालमां काली पोस्टर विवाद: भाजपा ने कहा- महुआ मोइत्रा का बचाव कर...

    मां काली पोस्टर विवाद: भाजपा ने कहा- महुआ मोइत्रा का बचाव कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को कुचल रहीं ममता

    Maa Kaali Poster Controversy: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के मां काली पर दिए बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विपक्ष अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला कर रहा है. इस कड़ी में भाजपा ने गुरुवार को कहा कि ममता बनर्जी उनका बचाव करके हिंदू बंगालियों की धार्मिक भावनाओं को कुचल रही हैं.

    भाजपा ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाया. एक विवादास्पद फिल्म पोस्टर पर एक सवाल का जवाब देते हुए महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को कहा था, “काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है.”

    इधर पश्चिम बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, “महुआ मोइत्रा की मां काली पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर ममता बनर्जी की चुप्पी उनके समर्थन की ओर इशारा करती है. अगर ऐसा नहीं है, तो वह उन्हें टीएमसी से निलंबित कर दें और पश्चिम बंगाल पुलिस को कार्रवाई करने की अनुमति दें. लेकिन वह मोइत्रा का बचाव कर रही हैं, जिससे हिंदू बंगालियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है.”

    बुधवार को भाजपा ने कहा था, “ममता बनर्जी की राजनीति अल्पसंख्यक तुष्टीकरण में डूबी हुई है, यही वजह है कि उनके सांसद देवी काली पर अपमानजनक टिप्पणी करने से भी नहीं चूक रहे हैं.” वहीं, तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य के समर्थन में कांग्रेस सांसद शशि थरूर सामने आए हैं. शशि थरूर ने महुआ के समर्थन में एक ट्वीट किया और लिखा कि यह पूरा विवाद पैदा किया गया है. इसमें दुर्भावनापूर्ण मंशा है. वह इससे अपरिचित नहीं हैं. बावजूद इसके वह महुआ मोइत्रा पर हुए हमले से स्तब्ध हैं.

    थरूर ने कहा, “महुआ ने वही कहा है जो सभी हिंदू जानते हैं. हमारे यहां पूजा के रूप अलग-अलग हैं. भक्त भोग के रूप में जो कुछ चढ़ाते हैं, उसे देवी का प्रसाद मानकर ग्रहण करते हैं. हम ऐसे स्टेज पर आ चुके हैं जहां धर्म के किसी पहलू के बारे में कुछ भी सार्वजनिक तरीके से बोला नहीं जा सकता. यह लाजिमी है कि महुआ मोइत्रा किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती थीं.”

    बता दें कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पोस्टर को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था. यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की है. सोशल मीडिया पर जिस तरह से फिल्म के पोस्टर का बहिष्कार किया जा रहा है, उसे देखते हुए ट्विटर ने काली की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलाई के उस पोस्ट को बैन कर दिया है, जिसमें उन्होंने काली का पोस्टर शेयर किया था.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कैसे शुरू हुई थी बगावत? शिवसेना के बागी विधायक ने बताई पूरी सच्चाई

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments