Tuesday, December 3, 2024
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्समणिपुर में JDU की टूट पर भड़के मांझी, BJP को दी ये...

    मणिपुर में JDU की टूट पर भड़के मांझी, BJP को दी ये चुनौती

    पटना: बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायकों के दल बदलने को लेकर बीजेपी को टारगेट किया है. उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है कि किसी दल के विधायकों को डरा कर, लालच देकर या ब्लैकमेल करके अपनी पार्टी में शामिल न करें, बल्कि उनसे इस्तीफा दिलाकर चुनावी मैदान में उतारें. मांझी ने भाजपा को नसीहत दी कि ऐसा करने से जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता.

    जनता तय कर देगी कि वह किनके साथ है- मांझी
    मांझी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि सच में आप सिद्धांत की बात करते हैं तो उन विधायकों से इस्तीफा दिलाकर उन्हें चुनावी मैदान में भेजिए, इसके बाद जनता तय कर देगी कि वह किनके साथ है. बता दें कि एक दिन पूर्व ही मणिपुर में जेडीयू के 6 में से 5 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था.

    मांझी ने ट्वीट का बीजेपी पर साधा निशाना
    बिहार महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर वार किया है. उन्होंने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि आप किसी दल के विधायक को डरा कर / समझा-बुझाकर / लालच देकर / ब्लैकमेल कर अपने साथ ले सकते हैं, लेकिन उससे जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता.

    मणिपुर में जेडीयू के 6 में से 5 विधायक बीजेपी में हुए शामिल
    गौरतलब है कि मणिपुर में नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मणिपुर में जेडीयू के 6 में से 5 विधायकों ने बगावत कर शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने भी उनके विलय को स्वीकार कर लिया. इसे बिहार में नीतीश कुमार द्वारा एनडीए से अलग होने के बाद भाजपा के बदले वाले एक्शन के रूप में देखा जा रहा है.

    ये भी पढ़ें- Giriraj Singh की नीतीश सरकार से मांग, यूपी की तर्ज पर बिहार में कराएं मदरसों और मस्जिदों का सर्वे

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments