पटना: बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायकों के दल बदलने को लेकर बीजेपी को टारगेट किया है. उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है कि किसी दल के विधायकों को डरा कर, लालच देकर या ब्लैकमेल करके अपनी पार्टी में शामिल न करें, बल्कि उनसे इस्तीफा दिलाकर चुनावी मैदान में उतारें. मांझी ने भाजपा को नसीहत दी कि ऐसा करने से जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता.
जनता तय कर देगी कि वह किनके साथ है- मांझी
मांझी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि सच में आप सिद्धांत की बात करते हैं तो उन विधायकों से इस्तीफा दिलाकर उन्हें चुनावी मैदान में भेजिए, इसके बाद जनता तय कर देगी कि वह किनके साथ है. बता दें कि एक दिन पूर्व ही मणिपुर में जेडीयू के 6 में से 5 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था.
मांझी ने ट्वीट का बीजेपी पर साधा निशाना
बिहार महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर वार किया है. उन्होंने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि आप किसी दल के विधायक को डरा कर / समझा-बुझाकर / लालच देकर / ब्लैकमेल कर अपने साथ ले सकते हैं, लेकिन उससे जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता.
आप किसी दल के विधायक को डरा कर/समझा-बुझाकर/लालच देकर/ब्लैक मेल कर अपने साथ ले सकतें हैं पर उससे जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता।
यदि सच में आप सिद्धांत की बात करतें हैं तो उन विधायकों से इस्तिफा दिलाकर उन्हें चुनावी मैदान में भेजिए जनता तय कर देगी कि वह किनके साथ है।#मणिपुर— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 3, 2022
मणिपुर में जेडीयू के 6 में से 5 विधायक बीजेपी में हुए शामिल
गौरतलब है कि मणिपुर में नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मणिपुर में जेडीयू के 6 में से 5 विधायकों ने बगावत कर शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने भी उनके विलय को स्वीकार कर लिया. इसे बिहार में नीतीश कुमार द्वारा एनडीए से अलग होने के बाद भाजपा के बदले वाले एक्शन के रूप में देखा जा रहा है.