Saturday, November 23, 2024
spot_img
More
    Homeराज्यझारखंडJharkhand: विवाद बढ़ने के बाद जामताड़ा के स्कूलों में अब शुक्रवार को...

    Jharkhand: विवाद बढ़ने के बाद जामताड़ा के स्कूलों में अब शुक्रवार को नहीं, रविवार को ही होगी साप्ताहिक छुट्टी

    Jamtara School Controversy: झारखंड के जामताड़ा जिले के करीब 40 स्कूल अब शुक्रवार को नहीं, बल्कि रविवार की साप्ताहिक छुट्टी को बहाल करेंगे. इन स्कूलों ने साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को रखने की शुरुआत की थी. जिला शिक्षा अधिकारी अभय शंकर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान इन स्कूलों को साप्ताहिक छुट्टी रविवार से बदलकर शुक्रवार को रखने के लिए मजबूर किया गया था.

    कांग्रेस ने की समाज-विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
    डीईओ ने कहा कि जिला स्कूल प्रबंधन समिति को भंग कर दिया गया है और जल्द ही नयी समिति गठित की जाएगी. इस बीच, कांग्रेस ने स्कूलों की साप्ताहिक छुट्टी बदलने के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता अजय कुमार ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा और इस फैसले के लिए जिम्मेदार समाज-विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

    स्थानीय दबाव में नहीं, नियमों से चलेंगे सरकारी स्कूल- शिक्षा मंत्री
    इस मामले में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य भर के संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. सरकारी स्कूल किसी भी प्रकार के स्थानीय दबाव में नहीं, बल्कि नियमानुसार चलेंगे. वहीं, जामताड़ा के डीसी फाजी एक्यू अहमद मुमताज ने कहा कि हमने जिला शिक्षा अधिकारी से जांच करने को कहा है. जांच के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है.

    (इनपुट-भाषा)

    ये भी पढ़ें- JEE Main 2022: जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा 21 जुलाई से, इन लास्ट मिनट टिप्स से करें अधिक स्कोर

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments