Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    Homeराज्यझारखंडJharkhand: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CM के प्रेस सलाहकार से ED ने...

    Jharkhand: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CM के प्रेस सलाहकार से ED ने शुरू की पूछताछ, हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें

    Jharkhand Illegal Mining Case: अवैध माइनिंग (Illegal Mining) के जरिए 100 करोड़ से भी ज्यादा की अनुमानित मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से पूछताछ शुरू कर दी है. ED ने उन्हें समन जारी कर बीते 1 अगस्त को ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था, लेकिन उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए अधिवक्ता के जरिए दो हफ्ते का वक्त मांगा था. इसपर उन्हें सिर्फ दो दिन की मोहलत मिली थी.

    बता दें कि राज्य में अवैध माइनिंग व टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई से मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के इस केस में ईडी ने इसके पहले सीएम के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरहेट स्थित उनके प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को बीते 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. अब इसी मामले में सीएम के प्रेस सलाहकार (Press Advisor) से पूछताछ शुरू होने से मुख्यमंत्री की परेशानियां बढ़ सकती हैं.

    बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू का नाम सामने आया था. ईडी ने आधिकारिक तौर पर पहले ही कहा है कि राज्य में साहिबगंज के इलाके में अवैध माइनिंग के जरिए 100 करोड़ से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग का अनुमान है. ईडी ने इस प्रकरण में राज्य के दो दर्जन से भी ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी (Raid) कर नकदी और बैंकों में जमा 36 करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त की है.

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के नाम पर साहिबगंज के पाकुड़िया में भी माइनिंग लीज आवंटित हुई थी. पिछले दिनों साहिबगंज पहुंची ED की टीम ने इस खदान का निरीक्षण किया था और जिला खनन कार्यालय से इससे संबंधित दस्तावेज भी हासिल किये थे.

    (इनपुट-आईएएनएस)

    ये भी पढ़ें- Har Ghar Tiranga: मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के जवाब में कांग्रेस ने नेहरू की तस्वीर को बनाई डीपी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments