Sunday, October 20, 2024
spot_img
More
    HomeकरिअरJEE Main Result 2022: घोषित हुए जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के नतीजे,...

    JEE Main Result 2022: घोषित हुए जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के नतीजे, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

    JEE Main Session 2 Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित जेईई मेन सेशन-2 के पेपर-1 परीक्षा में शामिल लाखों उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार अब समाप्त हो चुका है. एनटीए ने पेपर 1, यानी बीई/बीटेक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा.

    इन स्टेप से चेक करें JEE Main Result 2022
    रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित परीक्षा के स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब ओपन होगा. यहां स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए दो लिंक दिए गए हैं. किसी एक लिंक पर क्लिक करें. अब अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भर कर सबमिट करें. इसके बाद, आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर रखें.

    12 जुलाई तक लिए गए थे आवेदन
    बता दें कि लिए जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के लिए 11 जुलाई से एप्लीकेशन विंडो को फिर से ओपन किया गया था. आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जुलाई थी. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को रात 11 बजे तक का समय दिया गया था.

    21 से 30 जुलाई तक आयोजित हुई थी परीक्षा
    गौरतलब है कि जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक किया गया था. अब इसके नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. एजेंसी ने परिणाम जारी करने से पहले परीक्षा की फाइनल ‘आंसर की’ जारी की थी.

    इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के स्कोरकार्ड

    ये भी पढ़ें- Job Interview Tips: ऐसे करें सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी, फॉलो करें ये टिप्स

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments