Friday, April 4, 2025
spot_img
More
    HomeएजुकेशनJEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट घोषित, हैदराबाद जोन के वीसी...

    JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट घोषित, हैदराबाद जोन के वीसी रेड्डी ने किया टॉप

    JEE Advanced 2023 Result: हैदराबाद जोन के वाविलला चिदविलास रेड्डी (वीसी रेड्डी) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा, यानी जेईई-एडवांस्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित किए गए. इस साल परीक्षा का आयोजन करने वाले आईआईटी गुवाहाटी के अनुसार, रेड्डी ने 360 अंकों में से 341 अंक हासिल किए. अधिकारियों के मुताबिक, आईआईटी हैदराबाद जोन की ही नयाकांति नगा भव्या श्री 298 अंक प्राप्त कर लड़कियों में शीर्ष स्थान पर रहीं.

    कुल 180372 उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
    आईआईटी गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आईआईटी-जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपर की परीक्षा में कुल 1,80,372 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 36,204 लड़कों और 7,509 लड़कियों ने जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की.’’ देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन, जेईई-एडवांस्ड के लिए योग्यता परीक्षा है. यह परीक्षा 4 जून को आयोजित की गई थी.

    ऐसे चेक करें रिजल्ट
    रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा. यहां कैंडिडेट अपने लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर भर कर Get Result पर क्लिक करें. अब आपका जेईई एडवांस्ड रिजल्ट (स्कोर कार्ड) स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

    (इनपुट: पीटीआई – भाषा)

    यह भी पढ़ें- BSSC Stenographer Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, 232 वैकेंसी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments